आगरालीक्स…(12 January 2022 Agra News) आगरा कैंट सीट से विधायक व राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश का फोटो सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ सोशल मीडिया पर वायरल….राजनीतिक गलियारों में मच गया हड़कंप. इसकी हकीकत जानिए
सोशल मीडिया पर हुई फोटो वायरल
यूपी में चुनावी दौर है. नेताओं का पार्टी बदलकर दूसरी पार्टी में जाना इस समय यूपी में काफी स्पीड से चल रहा है. आगरा के राजनीति से जुड़े लोग बुधवार को उस समय चौंक गए जब उन्होंने आगरा की कैंट सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जीएस धर्मेश का फोटो अखिलेश यादव के साथ देख लिया. देखते ही देखते ये फोटो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया. इससे राज्यमंत्री के समर्थक हकत में आ गए. जब इस वायरल फोटो की छानबीन की गई तो ये एक युवक की शरारत निकली जिसने मंत्री की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे सपा मुखिया के साथ वायरल कर दिया.
युवक के खिलाफ दी तहरीर
इधर सोशल मीडिया और व्हाट्सग्रुप पर राज्यमंत्री जीएस धर्मेश की अखिलेश यादव के साथ फोटो तेजी से वायरल हो गई. इसकी जानकारी राज्यमंत्री डॉ.जीएस धर्मेश को हुई तो उन्होंने इसकी छानबीन कराई तो पता चला कि सदर का रहने वाला एक तुषार नाम के युवक ने इस फोटो को वायरल किया था. राज्यमंत्री की ओर से फर्जी तरीके से फोटो वायरल करने की शिकायत पुलिस में की गई है और तहरीर दी गई है. पुलिस का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है. वहीं राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश का कहना है कि पार्टी विरोधी लोग चुनावी माहौल् में भ्रम फैलाना चाहते हैं. सदर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है.
- 12 January 2022 Agra News
- Agra Cantt MLA
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Dr. GS Dharmesh Agra
- Minister of STate DR. Gs Dharmesh
- Photo of Minister of State Dr. GS Dharmesh with SP chief Akhilesh Yadav goes viral on social media