Pinahat Agra: 11 dead in horrific road Accident
आगरालीक्स…आगरा के 11 लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत. दो दर्जन से अधिक लोग घायल.
नेजा चढ़ाने जा रहे थे लखना देवी इटावा
आगरा के पिनाहट और बाह में रहने वाले 11 लोगों की शनिवार शाम को इटावा जनपद में दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पिनाहट की बघेल कॉलोनी में रहने वाला एक परिवार बेटे के मुंडन संस्कार के लिए इटावा स्थित लखना देवी मंदिर पर नेजा चढ़ाने के लिए गए थे. करीब 60 से 70 लोग लोग मेटाडोर में सवार होकर गए थे. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. मिली जानकारी के अनुसार इटावा के चकरनगर रोड पर उदी चौराहा से दस किलोमीटर दूर मेटाडोर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत की सूचना मिली है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
मरने वालों के नाम
35 वर्षीय मनोज पुत्र रामज्ञान कुशवाह गढ़ा पचौरी निवासी बाह
70 वर्षीय किशन पुत्र बैजनाथ निवासी बाह आगरा
65 वर्षीय हाकिम सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बाह आगरा
55 वर्षीय गुड्डू पुत्र रामदीन निवासी बाह
65 वर्षीय रामदास पुत्र गोली सिंह निवासी बाह
बनवारी पुत्र भूपाल सिंह निवासी पिनाहट
महेश पुत्र रामलछन आम का पुरा बाह
लाल पुत्र रामदीप निवासी बाह
राजेश पुत्र छोटेलाल निवासी पिनाहट
राजेंद्र पुत्र गंगादीन निवासी पिनाहट
गुलाब सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी पिनाहट
सीएम ने जताया शोक, मृतकों के आश्रितों को दो—दो लाख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा सीएम ने दुर्घटना में घायल लोगों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने के साथ मृतकों के आश्रितों को दो—दो लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.