आगरालीक्स…सावन का महीना शुरू होने वाला है. यह भगवान शिव का महीना है. इस महीने में ये 4 पौधे लगाएं, शिव होंगे प्रसन्न..मान्यता भी जानिए
14 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने जा रहा है. इस माह को श्रावण मास भी कहा जाता है. सावन का महीना भगवान शिवजी का प्रिय महीना माना जाता है और मान्यता है कि इस महीने भोलेनाथ अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं. शिव को प्रसन्न करना है तो सावन के इस महीने में आप अपने घर या बाहर चार पौधे लगाएं तो आप पर शिवजी की विशेष कृपा बरसेगी.
धतूरे का पौधा — धतूरा भोलेनाथ को विशेष प्रिय है. शिव पुराण में इसका वर्णन भी है. इसलिए भक्त भोलेनाथ की पूजा में धतूरा जरूर चढ़ाते हैं. मान्यता है कि धतूरे में भगवान शिव का वास होता है. ऐसे में सलाह दी जाती है कि सावन मास में धतूरा जरूर लगाए. यह बहुत ही शुभ फलदायी होता है.
शमी का पौधा — शमी के पौधे का संबंध शनि देव से हे. इस पौधे का लगाना बहुत मंगलकारी होता है. इसलिए श्रावण मास में शनिवार को शमी का पौधा लगाया जा सकता है. इसके घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगानाचाहिए. यह पौधा सकारात्म्क ऊर्जा प्रदानकरता है. भगवानशिव का भी आशीर्वाद बना रहता है.
बेल पत्र का पौधा — भगवान भोलेनाथ की जब भी पूजा की जाती है तो भक्त् उन्हें बिल्वपत्र या बेल पत्र जरूर चढ़ाते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव को बेल पत्र अति प्रिय है. साथ ही वास्तु के अनुसार इसका पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं. बेलपत्र में मां लक्ष्मी का भी वास माना जाता है इसलिए बेलपत्र का पौधा लगाने से भोलेनाथ के साथ—साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है.
तुलसी का पौधा — सावन मास में घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही मंगलकारी माना जाता है. तुलसी का पौधा लगाने से भगवान शिव के साथ—साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है. साथ ही नियमित तुलसी की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है.