Thursday , 6 February 2025
Home टॉप न्यूज़ Plastic Surgeon wife Dr Nisha murdered in Agra #agra
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

Plastic Surgeon wife Dr Nisha murdered in Agra #agra

आगरालीक्स… आगरा के कमला नगर कावेरी एक्सेंटशन में प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय सिंघल अपनी डेंटिस्ट पत्नी डॉ निशा सिंघल और बच्चों के साथ रहते हैं। शुक्रवार शाम को उनके घर में एक युवक घुसा, उसने डॉ निशा का गला चाकुओं से रेत दिया, कैबल से गला घोंटा, शरीर में कई जगह चाकुओं से वार किए। बच्चों पर भी हमला किया।

बच्चों पर भी चाकुओं से किया हमला
डा निशा सिंघल की आठ साल की बेटी एनीशा चार साल के बेटे अदवय पर भी घर में घुसे कैबल का काम करने वाले युवक ने चाकुओं से हमला किया, बच्चे कमरे में छिप गए, किसी तरह से उनकी जान बच सकी।

एक घंटे तक बहता रहा खून
प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय सिंघल रवि हॉस्पिटल में कार्यरत हैं, वे हॉस्पिटल में थे, शाम चार बजे के करीब घर में कैबल लगाने वाला शुभम पहुंचा। उसने बच्चों को कमरे में जाने के लिए कह दिया, बच्चे थोडी देर बाद नीचे आए तो डॉ निशा खून से लथपथ ली, शुभम ने बच्चों पर भी हमला किया। बच्चे कमरे में छिप गए, शाम पांच बजे डॉ अजय सिंघल अपने घर पहुंचे, कमरे में खून से लथपथ निशा पडी हुईं थी, बच्चे कमरे में डरे हुए बैठे थे, करीब एक घंटे तक ​डॉ निशा के शरीर से खून निकलता रहा, उन्हें रवि हास्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

शुभम की तलाश
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि घर में चार बजे के करीब कैबल लगाने वाला युवक शुभम आया था, उसने पहले डा निशा की गला रेतकर हत्या की, इसके बाद बच्चों पर भी हमला किया। पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं, शुभम की तलाश की जा रही है।

Related Articles

देश दुनिया

Air Force fighter plane crashes in Shivpuri

आगरालीक्स…आगरा की तरह शिवपुरी में भी एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश. खेत...

बिगलीक्स

Agra News: The wedding took place in the afternoon and the bride ran away in the evening…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दोपहर में शादी और शाम को दुल्हन हो गई फरार....

बिगलीक्स

Sant Premanand Maharaj’s night padyatra closed indefinitely…#mathuranews

आगरालीक्स…संत प्रेमानंद महाराज की रात को होने वाली पदयात्रा अनिश्चितकालीन बंद. कॉलोनियों...

बिगलीक्स

Agra News : 32 year old Assistant Bank Manager died in road accident in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में बैंक मैनेजर की सड़क हादसे में...