Sunday , 5 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Plastic Surgeon wife Dr Nisha murdered in Agra #agra
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्स

Plastic Surgeon wife Dr Nisha murdered in Agra #agra

आगरालीक्स… आगरा के कमला नगर कावेरी एक्सेंटशन में प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय सिंघल अपनी डेंटिस्ट पत्नी डॉ निशा सिंघल और बच्चों के साथ रहते हैं। शुक्रवार शाम को उनके घर में एक युवक घुसा, उसने डॉ निशा का गला चाकुओं से रेत दिया, कैबल से गला घोंटा, शरीर में कई जगह चाकुओं से वार किए। बच्चों पर भी हमला किया।

बच्चों पर भी चाकुओं से किया हमला
डा निशा सिंघल की आठ साल की बेटी एनीशा चार साल के बेटे अदवय पर भी घर में घुसे कैबल का काम करने वाले युवक ने चाकुओं से हमला किया, बच्चे कमरे में छिप गए, किसी तरह से उनकी जान बच सकी।

एक घंटे तक बहता रहा खून
प्लास्टिक सर्जन डॉ अजय सिंघल रवि हॉस्पिटल में कार्यरत हैं, वे हॉस्पिटल में थे, शाम चार बजे के करीब घर में कैबल लगाने वाला शुभम पहुंचा। उसने बच्चों को कमरे में जाने के लिए कह दिया, बच्चे थोडी देर बाद नीचे आए तो डॉ निशा खून से लथपथ ली, शुभम ने बच्चों पर भी हमला किया। बच्चे कमरे में छिप गए, शाम पांच बजे डॉ अजय सिंघल अपने घर पहुंचे, कमरे में खून से लथपथ निशा पडी हुईं थी, बच्चे कमरे में डरे हुए बैठे थे, करीब एक घंटे तक ​डॉ निशा के शरीर से खून निकलता रहा, उन्हें रवि हास्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

शुभम की तलाश
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि घर में चार बजे के करीब कैबल लगाने वाला युवक शुभम आया था, उसने पहले डा निशा की गला रेतकर हत्या की, इसके बाद बच्चों पर भी हमला किया। पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं, शुभम की तलाश की जा रही है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Mobile number for Medical emergency#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में दुर्घटना में घायलों और मरीजों को...

बिगलीक्स

Obituaries of Agra on 5th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 5 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

बिगलीक्स

Agra News : TB Preventive Therapy start in Agra#Agra

आगरालीक्स..Agra News: आगरा में जिन लोगों का टीबी का इलाज चल रहा...

बिगलीक्स

Agra News : Schools closed till 8th January in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में घने कोहरे में कक्षा 12 तक...