आगरालीक्स…आगरा में अब 18 साल से उम्र के अधिक के सभी लोग एक मई से लगवा सकेंगे वैक्सीन. पीएम मोदी ने की घोषणा
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को एक जरूरी बड़ी घोषणा की. उन्होंने आगामी एक मई से 18 साल से उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किए हैं. बता दें कि अभी तक वैक्सीनेशन 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए हुआ है. इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं को ही अभी तक वैक्सीन लग सकी है.
देश में युवाओं के संक्रमित होने की संख्या बढ़ी
बता दें कि इस समय देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है और ये तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है. इसके अलावा इस बार कोरोना महामारी की चपेट में कम उम्र के लोगों की संख्या ज्यादा हो रही है. ऐसे में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी था.