Fierce encounter with Naxalites in Sukma district of Chhattisgarh, security
PM Narendra Modi visit to Jammu and Kashmir, gave a gift of 20 thousand crores
नईदिल्लीलीक्स… पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे। सांबा में 20 हजार करोड़ से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकापर्ण किया।
धारा 370 हटने के बाद पहली बार दौरे पर आए
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पहली बार दौरे पर आए पीएम मोदी ने सांबा में मंच से हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर अभिभावदन किया। 20 हजार करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन के दौरान दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। रतले जल विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया।
जम्मू-कश्मीर के विकास को नई रफ्तार
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है।
नौजवानों को मिलेंगे बड़ी संख्या में रोजगार
इन प्रयासों से जम्मू-कश्मीर के नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। आज अनेक परिवारों के उनके गांवों में उनके घर के प्रॉपर्टी कार्ड भी मिले। ये स्वामित्व कार्ड गांवो में नई संभावनाओँ को प्रेरित करेंगे।
सबका प्रयास पल्ली के लोगों ने कर दिखाया
उन्होंने कहा कि मैं लालकिले से सबका प्रयास बोलता हूं। पल्ली के लोगों ने यह करके दिखाया है। पीएम ग्राम पंचायतों को भी ऑनलाइन संबोधित करेंगे।