आगरालीक्स.. आगरा की प्रीति से पीएम मोदी ने की बात, प्रीति बोली लाकडाउन से सब खत्म हो गया, फिर डूबते को तिनके का सहारा मिला, देश दुनिया की अभी तक की खबरें.
पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को देश भर में 10 हजार रुपये का बिना शर्त लोन दिया जा रहा है। मंगलवार को पीएम नरेंद मोदी ने स्वनिधि योजना का शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की। सबसे पहले आगरा की प्रीति से बात की, प्रीति लाकडाउन से पहले सब्जी बेचती थीं, लाकडाउन में सब कुछ खत्म हो गया। पीएम मोदी से वार्ता में प्रीति ने कहा कि डूबते को तिनके का सहारा है पीएम स्वनिधि लोन, वह अब फल की ठेल लगाती हैं, पीएम ने पूछा नवरात्र में कैसी बिक्री हुई, प्रीति बोली अच्छी बिक्री हुई थी, लोन की एक किस्त भी जमा कर दी। प्रीति ने कहा कि उसके पति के पैरों में परेशानी है, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारी तुमसे जानकारी लेकर मदद करेंगे।
भारत अमेरिका में वार्ता शुरू
भारत-अमेरिका के बीच आज शुरू हुई टू प्लस टू वार्ता दोनों देशों के बीच संबंधों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो, रक्षामंत्री मार्क एस्पर दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बीच चल रही वार्ता में दोनों देसों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं। वार्ता के दौरान दोनों के देशों के बीच सुरक्षा, विदेश नीति से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श की संभावना है। वार्ता का मुख्य उद्देश्य बीईसीए समझौते पर हस्ताक्षर होना है। इस बैठक से इतर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी अमेरिकी विदेश और रक्षामंत्री से मिलकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
पेशावर में धमाका, सात मरे, 70 जख्मी
पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक मस्जिद के पास हुए जोरदार धमाके में सात लोगों की मौत हो गई तथा 70 अन्य बुरी तरह जख्मी हुए। धमाका दीर कालोनी में हुआ। राहत और बचाव टीम ने सात लोगों के शव और 70 लोगों को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला है। घायलों में बड़ी संख्या बच्चों की है। अभी धमाके की वज स्पष्ट नहीं है. सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
कोरोना मामले और कम हुए
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 36470 नए मामले प्रकाश में आए हैं, जबकि इस अवधि में 488 लोगों की मौत हुई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 79,46,429 और मृतक संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटों में 63842 मरीज ठीक हो गए हैं। अब तक 72 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
गुजराती सुपर स्टर की कोरोना से मौत
गुजरात के अमिताभ बच्चन कहलाने वाले सुपर स्टार नरेश कनोडिया की कोरोना वायरस से मौत हो गई। चार दिन पहले उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नरेश गुजराती फिल्मों के सुपर स्टार कहलाते थे। उनके फैंस की बहुत बड़ी संख्या है, उनके निधन से गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।