Agra News: Three criminals of Khat-Khat gang caught in Agra.
PNG pipe line damage in Agra, Emergency Number for complaint
आगरालीक्स …आगरा में पीएनजी की पाइप लाइन में लीकेज, आपूर्ति बाधित होने पर शिकायत के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है।
आगरा में मंगलवार दोपहर को एक बार फिर पीएनजी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। फतेहाबाद रोड पर तोरा चौकी के पास चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य के दौरान ठेकेदार की खुदाई मशीन में उलझते ही पाइप टूट गया। तेजी से गैस का रिसाव होने लगा। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। कंपनी की इमरजेंसी सेवा को सूचित किया गया। टीम के सदस्यों ने पहले मशीन से गैस का रिसाव रोका। उसके बाद क्षतिग्रस्त पाइप बदल दिया गया।
इमरजेंसी नंबर पर दें सूचना
लीकेज,आपूर्ति में बाधा,आग लगने की स्थिति में इमरजेंसी नंबर 8126304002 दिया गया है। इस नंबर पर 24 घंटे सूचना दे सकते हैं। यह नंबर पाइप लाइन रूट मार्कर एवं हर घर में रेग्युलेटर के पास भी प्रदर्शित है।
40 लाइन क्षतिग्रस्त
पीएनजी की पाइप लाइन आए दिन क्षतिग्रस्त हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी प्रबंधन का कहना है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान आगरा क्षेत्र में 40 से भी ज्यादा बार गैस पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। खंदारी, दयालबाग, निर्भय नगर, कमला नगर, सिकंदरा आदि के 25 हजार घरों में गैस आपूर्ति भंग हो गई। इससे बचने केा विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनवाने का अनुरोध किया है।