Wednesday , 15 January 2025
Home अलीगढ़ लीक्स Poisonous liquor scandal: Rishi’s gang will be known as D-81, Anil Chaudhary’s D-78
अलीगढ़ लीक्सटॉप न्यूज़देश दुनिया

Poisonous liquor scandal: Rishi’s gang will be known as D-81, Anil Chaudhary’s D-78

अलीगढ़लीक्स… ( 10 August ) । जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस ने 49 माफिया व तस्करों के पांच और गैंग पंजीकृत किए हैं। इनमें माफिया ऋषि का गैंग डी-81 के नाम से जाना जाएगा, अनिल चौधरी का गैंग डी-78 होगा।

पांच और गैंग पंजीकृत

इससे पहले 25 माफिया के चार गैंग पंजीकृत हो चुके हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। अब तक नौ गैंग पंजीकृत हो चुके हैं। इनमें पांच गैंग सोमवार को पंजीकृत हुए हैं।

रविंद्र पाठक का डी-77 गैंग

इनमें क्वार्सी थाने में डी-77 गैंग रविंद्र पाठक के नाम पर दर्ज किया गया है। इसमें चंदनिया निवासी नवरत्न नाथ, देवेंद्र उर्फ पहलवान, शीशियापाड़ा निवासी विशाल, नौरंगाबाद निवासी मुकेश शर्मा, सुरेंद्र नगर निवासी मन्नू उर्फ मनोज व खैर के उदयगढ़ी निवासी शरद प्रताप सदस्य होंगे।

अनिल चौधरी का डी-78 गैंग

थाना खैर में पंजीकृत किए गए डी-78 गैंग में लीडर अनिल चौधरी के अलावा सुधीर चौधरी, लोधा निवासी नरेंद्र, हाथरस के हसायन के गांव उदई निवासी शिवकुमार, सिधौली निवासी गंगाराम, खैर के तेहरा निवासी कपिल देव शर्मा, लक्ष्मणगढ़ी निवासी राजकुमार, लोधा निवासी दिगपाल, जिरौलीडोर निवासी मोनू उर्फ धर्मेंद्र उर्फ वीरेंद्र, पिटू उर्फ पवन, कुदीप विहार निवासी प्रमोद गुप्ता, लोधा निवासी अर्जुन व अजय सदस्य हैं।

विपिन का डी-79 गैंग

तीसरा गैंग थाना अकराबाद में डी-79 के नाम से विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह का है। इसमें नगला महताब निवासी हरिश्चंद्र, हरदुआगंज के समस्तपुर निवासी रिकू, अकराबाद के ग्राम दभी निवासी रविद्र, बुलंदशहर के डिबाई निवासी गौतम कुमार, सिकंदरपुर निवासी अवधेश यादव व धनीपुर मंडी निवासी सुमित उर्फ सोनी शामिल हैं।

रामनिवास का डी-80 गैंग

महुआखेड़ा थाना में पंजीकृत गैंग डी-80 में लीडर रामनिवास उर्फ राज, धनीपुर निवासी अमित गर्ग, गूलर रोड निवासी अशोक शर्मा उर्फ कंछी पंडित, सराय पीतांबर निवासी अरुण, रघुवीरपुरी निवासी नीटू उर्फ उमेश, पवन कुमार, विक्की उर्फ विकास, मुकेश, बरौला बाईपास निवासी अन्नू उर्फ अनुराग, शीशियापाड़ा निवासी गौरव उर्फ दिल, धनीपुर निवासी राजबहादुर उर्फ ओपी यादव, टीकाराम कालोनी निवासी पवन वत्स व सुरेंद्र नगर निवासी पवन कुमार जैन सदस्य हैं।

ऋषि का डी-81 गैंग पंजीकृत

थाना जवां पर पंजीकृत ऋषि शर्मा के डी-81 गैंग में मुनीष उर्फ मुनि है, जिसमें सतीश उर्फ खुराना, कुनाल, कपिल, आकाश, ककेथल निवासी सुमित शर्मा, पालीमुकीमपुर के खेड़िया धोकल निवासी मनोज शर्मा व विद्यानगर निवासी विजेंद्र कपूर सदस्य हैं।


Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra Weather: IMD expressed the possibility of rain for two days in Agra

आगरालीक्स…आगरा में सुबह कोहरा, दिन में धूप और शाम को गलन भरी...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...

टॉप न्यूज़

Harsha Richhariya was seen as a Sadhvi in ​​Maha Kumbh

आगरालीक्स…महाकुंभ मेले से साध्वी वेश में यह सुंदर महिला सोशल मीडिया पर...

देश दुनिया

Debate broke out on the advisability of working 90 hours a week including Sunday…

आगरालीक्स…सप्ताह में संडे सहित 90 घंटे काम करने की सलाह पर छिड़ी...