आगरालीक्स …आगरा पुलिस ने ज्वैलर को लूटने से पहले पांच बदमाशों को धर दबोचा, बदमाशों ने अक्टूबर में कारोबारी को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए थे।
एसपी सिटी सुशील घुले ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अलीगढ़ के गैंग की शहर में मूवमेंट की जानकारी मिली थी। मंगलवार को एत्माद्दौला क्षेत्र के भाटिया पेट्रोल पंप से पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। नीरज पुत्र राजपाल सिंह निवासी मडराक अलीगढ़, राजकुमार पुत्र जगपाल निवासी बसेरा थाना पिसावा अलीगढ़, अमित कुमार फौजी पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी लोछाई, जहांगीराबाद बुलंदशहर, हरीश पंडित पुत्र कालीचरन निवासी सराय हरनारायण सासनी अलीगढ़, अशोक दिवाकर पुत्र नेत्रपाल सिंह साकेत विहार कॉलोनी आगरा रोड अलीगढ़ को पकडा है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि गिरोह ने खुर्जा में 13 अक्टूबर को व्यापारी को गोली मारकर सात लाख रुपये लूटे थे। दो माह पहले अलीगढ़ में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को तमंचे के बल पर कई घंटे तक बंधक बनाकर 25 हजार रुपये निकलवाकर लूट लिए।
प्रॉपर्टी डीलर की कर चुके हैं हत्या
2014 गाजियाबाद के इंदिरापुरम में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में दो हत्याएं कर चुके हैं। दिसंबर 2011 में अमित फौजी ने बुलंदशहर के जहांगीराबाद में एक युवक की हत्या कर दूसरे को घायल कर दिया था। इनके अलावा अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में कई और वारदात कीं। अब यह गिरोह टूंडला के सर्राफ को लूटने की साजिश रच रहा था। इसके लिए वे सभी रामबाग चौराहे पर इकट्ठे हुए, तभी पुलिस उन तक पहुंच गई। पांच बदमाशों को पकड़ लिया। गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कई थानों में दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है, बदमाशों द्वारा की जाने वाली वारदाताओं की जानकारी जुटाई जा रही है।
पत्रकार वार्ता में सीओ छत्ता बीएस त्यागी भी मौजूद रहे। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में एसआइ मनोज भाटी, मुन्नालाल, कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह, अशोक, दीपक, अखिलेश शामिल रहे।
फाइल फोटो
Leave a comment