आगरालीक्स …..आगरा में शुक्रवार 25 नवंबर से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का फ्री में आनंद ले सकेंगे, 30 नवंबर तक चलने वाले फेस्टिवल में बैलून में बैठकर उड सकेंगे, इसके लिए लकी ड्रॉ से चयन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और ई-फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से होने वाले आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
यूपी टूरिज्म के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को होटल जेपी पैलेस में मीडिया को बताया कि पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए पिछले साल हाट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजित किया जाता है। इसे लोगों ने खासा पसंद किया था। फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण पीएसी परेड ग्राउंड में नाइट ग्लोज और टीथर्ड फ्लाइट्स होगा। नाइट ग्लोज देखना खासा आकर्षक होगा, जहां बड़ी संख्या में कम ऊंचाई पर रंग बिरंगे बैलून लयबद्ध रूप में नजर आएंगे। ई-फेक्टर के सह संस्थापक समित गर्ग ने बताया कि फेस्टिवल में भारत के अलावा यूएसए, यूके, कनाडा, स्पेन, यूएई, नीदरलैंड, तुर्की, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड और मलेशिया के बैलून शामिल होंगे। फेस्टिवल की सफलता के मद्देनजर इस बार तीन विशेष प्रकार के बैलून शामिल किए गए हैं, रोमांच को बढ़ावा देंगे। इस बार आयोजन को विस्त्रत रूप दिया जा रहा है, इसके लिए तैयारी चल रही हैं। होटल में बैलून को आसमान में उड़ाकर दिखाया गया। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यहां से भरी जाएगी उडान
स्काई वोल्ट्ज कंपनी ने बैलून की फ्री उड़ान के लिए शहर में कई जगह चयनित की हैं। उड़ान के दिन सुबह हवा की दिशा के अनुसार जगह चुनी जाएगी। उडान पीएसी मैदान, हाथीघाट के पास यमुना तलहटी, कछपुरा, ग्यारह सीढ़ी के पास रिवरफ्रंट गार्डन और धांधूपुरा शामिल हैं।
अगले साल से पूरे साल चलेगा आयोजन
समित गर्ग ने बताया कि पर्यटन विभाग के सहयोग से ताज के पार्श्व में जनवरी 2017 से हाट एयर बैलून को नियमित किया जाएगा। पर्यटक पूरे साल इसका लुत्फ उठा सकेंगे। मौसम की खराबी के कारण आई दिक्कतों के सवाल पर उनका कहना था कि पिछली बार दिवाली के तुरंत बाद आयोजन किया था, तब वातावरण में स्माग था, अब मौसम साफ है। पर्यटकों की डिमांड पर हाट एयर बैलून का स्पेशल शो में दोपहर में भी करने पर विचार किया जा सकता है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment