आगरालीक्स… आगरा में बीच बजार कारोबारी को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश पुलिस ने घटना के नौ दिन बाद पकड लिए, दो बदमाश पकडे गए हैं, सरगना और उनके साथी फरार हैं। पुलिस ने करीब एक लाख की नगदी बरामद की है।
आगरा के रूनकता में 15 मई को रात साढे आठ बजे भीडभाड वाले बाजार में ज्वैलर दिनेश अग्रवाल अपने शोरूम को बंद कर जा रहे थे। उनके एक हाथ में कैश और ज्वैलरी का थैला लगा हुआ था। इसी दौरा दो बाइक पर छह बदमाश आए, उन्होंने बैग छीना, विरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने एक के बाद एक तीन गोली चलाई, इसमें से एक गोली दिनेश अग्रवाल के पेट और एक पैर में लगी। उन्हें आगरा के सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
आगरा के गैंग ने की लूट
प्रेसवार्ता में बताया कि लूट आगरा के गैंग ने की थी, कई दिनों से बदमाश कारोबारी की रेकी कर रहे थे। इसके बाद गोली मारकर कैश और ज्वैलरी लूट ले गए। पुलिस ने अजय निवासी सैंया और रुस्तम निवासी बल्देव को अरेस्ट किया है, उनके अन्य साथी और सरगना फरार हैं, इनकी धरपकड के लिए दबिश दी जा रही है।
Leave a comment