आगरालीक्स…आगरा का सुनार कराता था खूंखार डाॅनी गैंग से अन्य सर्राफा व्यवसासियों के साथ लूट व डकैती..मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश तो खुला चैंकाने वाला मामला.
24 जनवरी को फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक प्रवीन अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उसी समय असर मोड़ पर लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने असलाहों के बदल पर उन्हें रोक लिया और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. सरेशाम हुई इस लूट की दुस्साहसिक वारदात को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी टूंडला के नेतृत्व में एसओजी व थाना नारखी पुलिस की एक ठीक गठित कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे. मंगलवार को पुलिस को उस समय सफलता मिली जब मुखिबर से सूचना मिली कि कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक के साथ हुई लूट की वारदात डाॅनी गैंग के सदस्यों ने की थी और इसका मास्टरमाइंड आगरा के ट्रांस यमुना कालोनी में रहने वाला सुनार राकेश कश्यप है.
घटना को देने जा रहे थे अंजाम
मुखबिर से सूचना मिली कि डाॅनी गैंग के ये सदस्य आज भी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं और वह पचोखरा-नारखी क्षेत्र में घूम रहे हैं. इस पर एसओजी व थाना नारखी पुलिस नये बाईपास पर जलेसर पुल के नीचे पहुंच गई. यहां दो बाइकों पर संदिग्ध लोग ओ दिखाई दिए. मुखबिर ने बताया कि ये वही लोग हैं जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है. इस पर पुलिस ने घरोबंदी कर ली. पुलिस को देख बाइक सवार लोगों ने पुलिस पर सीधे फायरिंग करना शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस ने भागदौड़ कर चार बदमाशों को अवैध असलाहों के साथ अरेस्ट कर लिया. दो बदमाश अंधेरा व झाड़ियों में छुपकर भाग गए. पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने असर चैराहे पर कृष्णा ज्वैलर्स के साथ हुई लूट की घटना को करना स्वीकार किया.
आगरा का सुनार है मास्टरमाइंड
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ये घटना राकेश कश्यप के द्वारा गैंग के सरगना डाॅनी को देकर कराई गई थी. राकेश कश्यप को लूट का कुछ माल बेच दिया गया है और बाकी माल हमारे पास है. पुलिस ने बदमाशों से माल बरामद कर लिया है. बदमाशों ने बताया कि राकेश कश्यप द्वारा पूर्व में भी सुनारों की मुखबिरी कर घटनाओं को डाॅनी से कराया गया है. लूट का अधिकतर माल राकेश कश्यप खुद ही रखता है जो घर में ही किराये के मकान में दिखावे के लिए दुकान को चलाता हे.
पकड़े गए बदमाशों के नाम
धर्मेंद्र उर्फ भोला पुत्र राजपाल सिंह
शैलेंद्र पुत्र संतोष
बलवीर पुत्र लाला राम
दिनेश पुत्र राजन सिंह
इनमें धर्मेंद्र और शैलेंद्र रानी नगर कोटला रोड थाना उत्तर फिरोजाबाद के रहने वाले हैं जबकि बलवीर और दिनेश कुतुबपुर चनौरा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. फरार बदमाशों के नाम रविन्द्र पुत्र लाला राम, डौनी पु. जसवंत सिंह, निवासी ट्रांस यमुना काॅलोनी हैरिटेज स्कूल के पास एत्मादृदौला व राकेश कुमार कश्यप पुत्र राजपाल निवासी ट्रांस यमुना काॅलोनी फरार हैं. एसएसपी ने गुडवर्क के लिए पुलिस टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है.