आगरालीक्स…(13 December 2021 Mathura News) पुलिस को सड़क पर मिला लावारिस बैग. बैग खोला तो उसमें निकले 17 लाख रुपये…चौंकाने वाली बात
मथुरा के थाना जमुनापार का मामला
मथुरा में सोमवार को पुलिस को एक लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला. बैग एक एटीएम के पास पड़ा हुआ था. इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर बैग को देखा तो पुलिस के होश उड़ गए. बैग में कुल 17 लाख रुपये थे. चेक करने के बाद पुलिस ने पता किया कि लक्ष्मीनगर तिराहे स्थित एचडीएफसी एटीमए के पास मिला ये बैग एटीएम में कैश डालने वाली एजेंसी का छूट गया था. बताया जाता है कि इसमें कर्मचारियेां की लापरवाही के कारण ये बैग छूटा था. पुलिस ने ईमदानदारी की मिसाल पेश करते हुए नकदी से भरा बैग एजेंसी को सुपुर्द कर दिया.