आगरालीक्स…चौकी में आग लगाने पर एक्शन में पुलिस. नाकों पर चेकिंग, गांवों में दबिश और दहशत में भूमिगत हुए उपद्रवी..
चिह्नित किए जा रहे उपद्रवी
फतेहाबाद रोड पर हुए बवाल को भड़काने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. उनको भी फुटेज से चिह्नित किया जा रहा है कुछ लोग चिह्लित कर लिए और उनको पकड़ा जा रहा है. ऐसा कहना है एसएसपी बबलू कुमार का. पुलिस की पांच टीमें लगातार दबिश भी दे रही हैं. शुक्रवार का 11 लोगों के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बता दें गांव करभना ताजगंज निवासी पवन यादव की मौत के बाद कई गांवों के ग्रामीणों ने फतेहबाद रोड पर स्थित तोरा चौकी पर बवाल कर दिया था. आक्रोशित लोगों ने तोरा चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी. आग में चौकी में रखा सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया था. लोगों ने पुलिस कर्मियों को जमीन पर गिराकर पीटा था. तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे. एक पुलिसकर्मी के दांत टूट गए थे. लोगों ने उनकी बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया था. सूचना पर एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे,सीओ सदर महेश कुमार और 16 थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा था. दंगाई थाना प्रभारी निरीक्षक के सामने भी हंगामा करते रहे थे और तोरा चौकी में भी आग लगा दी थी. इस मामले को डीजीपी हितेन्द्र अवस्थी ने गंभीरता से संज्ञान में लिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. इस आदेश के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने तोरा चौकी के पुलिसकर्मी और थाना प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी.
कुछ लोगों के कहने पर किया था बवाल
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कुछ लोगों के कहने पर ग्रामीणों ने बवाल किया था. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनके नामों को चिहिन्त किया जा रहा है. कुछ लोगों के नाम भी प्रकाश में आ गए हैं. उनकों पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वे गांव से निकल गए हैं. रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए हैं. पकड़ने के लिए रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी जाएगी. फुटेज में करीब 50 लोगों को चिह्नित किया है. उनमें से 11 लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. शेष को पकड़ने के लिए पांच टीमें लगातार दबिश दे रही है. इधर पुलिस ने बवालियों को पकड़ने के लिए कई गांवों में रातभर दबिश दी है. कई लोगों को हिरासत में भी लिया है.
नाकों पर हो रही चेकिंग
आज सुबह पुलिस द्वारा फतेहाबाद रोड पर नाकों पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग की गई और लोगों से पूछताछ की गई. इसके चलते बहुत से लोग गांव से बाहर ही नहीं निकले. पुलिस अधिकारियों ने बताया दोषियों को पकड़ने के लिए कई टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई गई हैं जो कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई के चलते कई गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. फतेहाबाद रोड पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है.