आगरालीक्स…पुलिस के पास आया फोन—गेस्ट हाउस में चल रहा है देह व्यापार. छापा मारने पहुंची पुलिस तो गेस्ट हाउस के कमरों में पांच युवक और युवती मिले….500 रुपये घंटा में मिल रहा था कमरा
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में मिश्रित आबादी क्षेत्र में संचालित गेस्ट हाउस में गुरुवार को पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को गेस्ट हाउस के कमरों में 5 युवक और युवती मिले. पुलिस ने गेस्ट हाउस स्वामी को अरेस्ट किया है और युवक और युवतियों को थाने लाकर पूछताछ की गई. गेस्ट हाउस में 500 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से कमरा दिया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर में गुरुवार को एसएसआई शिवभान सिंह को सूचना मिली कि शीतल खां रोड स्थित जीजी अतिथि गृह में देह व्यापार चल रहा है. इस पर पुलिस दोपहर दो बजे यहां पहुंची और गेस्ट हाउस स्वामी सुनील जैन से रजिस्टर दिखाने को कहा. जब उसने विरोध किया तो एसएसआई ने सीओ सिटी को मामले की जानकारी दी. सूचना पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए. उन्होंने गेस्ट हाउस के कमरों को खुलवाया तो इनमें पांच युवक और युवती मिले. पुलिस ने गेस्ट हाउस स्वामी को अरेस्ट कर लिया और युवक और युवतियों को थाने लाकर पूछताछ की. युवतियों के परिजनों को बुलाकर उने सुपुर्द कर दिया गया है. कुछ युवक अपनी मंगेतर सिंह मिलने की बात कह रहे है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.