Police raid on Sex racket going on in Agra, 8 including five women arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नीचे अस्पताल, ऊपर सैक्स रैकेट. पुलिस ने मारी रेड. पांच युवती और तीन युवक अरेस्ट…
आगरा में पुलिस ने एक अस्पताल के ऊपर फ्लैट में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां छापा मारा जिसमें पांच युवतियां और तीन युवकों को अरेस्ट किया है. इनमें संचालक भी शामिल है. पुलिस को यहां आपत्तिजनक सामान भी मिला है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
ये है मामला
पुलिस को सूचना मिली कि बिचपुरी क्षेत्र में स्थित मृत्युंजय अस्प्ताल के ऊपर बने फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है. इस पर एसीपी लोहामंडी द्वारा टीम को गठित किया गया और यहां रेड मारी गई. पुलिस ने यहां पांच युवतियां और तीन युवकों को अरेस्ट किया है. इनमें संचालक भी शामिल है. आपत्तिजनक सामान, 10 मोबाइल, बीयर और शराब की बोतलें, सैक्स बढ़ाने वाली दवाएं भी मिली हैं. पुलिस ने यहां से 13 हजार से अधिक रुपये का कैश भी बरामद किया है. संचालक का नाम अमर सिंह है जो कि पिछले करीब दो माह से यहां सैक्स रैकेट का अड्डा संचालित कर रहा था. पकड़ी गई पांच युवतियों के अलावा दो ग्राहक मनोज और सतीश भी अरेस्ट किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार यहां युवतियों को बुलाया जाता था. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए ग्राहकों को महिलाओं व युवतियों के फोटो भेजकर एक से तीन हजार रुपये तक में बुकिंग की जाती थी. पुलिस इस गैंग में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी जुटा रही है.