आगरालीक्स…मथुरा में चल रही थी चुनावी दावत, पुलिसकर्मी पहुंचे तो लोगों ने कर दिया पथराव. कई पुलिसकर्मी घायल
पंचायत हो रही थी, दावत का भी था आयोजन
मथुरा में पंचायत चुनाव आखिरी चरण में 29 अप्रैल को है. ऐसे में यहां पर उम्मीदवारों द्वारा पंचायत आयोजित कर वोटरों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार को नौहझील थाना क्षेत्र के गांव मुडलिया में वार्ड पांच के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी ने पंचायत बुलाई थी. यहां पर दावत का भी आयोजन किया गया था. पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो कई पुलिसकर्मी पंचायत को बंद कराने के लिए वहां पहुंची. लेकिन यहां पर लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारियों सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया है. पंचायत कर रहे लोग मौके से भाग निकले. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा.