Political crisis of Himachal Pradesh: CM Sukhwinder Singh Sikhu offers to resign, Congress high command will take the decision
नईदिल्लीलीक्स…हिमाचल प्रदेश में सियासी संकट गहराया। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यवेक्षक से की इस्तीफे की पेशकश। कांग्रेस हाईकमान लेगा फैसला।
राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद भड़की बगावत
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ सियासी संकट थम नहीं रहा है। पार्टी के छह विधायक बगावत पर उतर आए हैं।
विक्रमादित्य का मंत्री पद से भी इस्तीफा
साथ ही सुक्खू मंत्रिमंडल में शामिल रहे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस पर्यवेक्षक जुटे हैं हालात संभालने में
कांग्रेस हाईकमान प्रदेश की सरकार को बचाने में जुट गया है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर्यवेक्षक के रूप में हिमाचल में मौजूद हैं। पार्टी विधायकों की बगावत को देखते हुए सीएम ने पर्यवेक्षकों को अपना इस्तीफा देने की पेशकश की है।
कांग्रेस विधायकों की शाम को होगी बैठक
कांग्रेस हाईकमान ने बदले हुआ हालात में पार्टी विधायकों की आज शाम बैठक बुलाई है, जिसमें विधायकों की मांगों के साथ नेतृत्व परिवर्तन पर भी विचार किया जा सकता है।