Saturday , 22 February 2025
Home आगरा Pooja on Choti Deepawali 2023 , Shubh Muhurt #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Pooja on Choti Deepawali 2023 , Shubh Muhurt #agra

आगरालीक्स …छोटी दीपावली पर आज हनुमान जी (बजरंगबली) की पूजा और माता धूमावती की पूजा कब और कैसे करनी चाहिए, जानें।

श्री गुरू ज्योतिष शोध संस्थान गुरू रत्न भंडार वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हृदय रंजन शर्मा के अनसार, इस साल शनिवार/रविवार छोटी दीपावली,नरकचतुर्दशी पर यम दीपदान घर के मुख्य द्वार पर जलने वाला दीपक 11 और 12 नबम्वर दोनों दिन शाम के समय प्रदोष काल में साँय 05:30से 08:30 के बीच मे (11 नबम्वर दिन शनिवार दोपहर 01:58 से चतुर्दशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी जिसमें छोटी दीवाली की पूजा करना लाभकारी रहेगा चतुर्दशी तिथि 12 नबम्वर दिन रविवार दोपहर 02:45 तक मान्य होगी इसके बाद अमावस्या तिथि श्री महालक्ष्मी पूजा दीपावली का उत्सव प्रारंभ हो जाएगा )अतः घर का मुखिया एक थाली में चने की दाल, खील बतासे धूपबत्ती 1 घंटी में पानी सरसों का तेल का दीपक और ₹1 का सिक्का लेकर दीपक जलाते हैं जला हुआ .

दीपक रखने के बाद धूपबत्ती चलाएंऔर मंत्र “ओम धूमं धूमं धूमावती स्वाह” की एक माला जाप करते हैं माता धूमावती (दरिद्रताकी देवी) से यह प्रार्थना करते हैं कि हे माता हमारे घर, परिवार, कारोवार से पूरे साल दरिद्रता, रोग, दोष, बुरी नजर का नाश हो यह मनोकामना इच्छा करके लोटा, ग्लास में जल भरकर घर के मुख्य द्वार चौखटो पर चढ़ा कर वापस घर में प्रवेश कर जलतीधूप बत्ती दीपक को नाली के किनारे (मैनगेट) पर रखते हैं ऐसा करने से पूजा करने वाले घर परिवार में वर्ष भर माता धूमावती की कृपा बनी रहती है,हमारे देश में सनातनी हिंदू लोगों के दोपहर में या दीपावली के दिन दिन में जो हनुमान जी की पूजा होती है वह रविवार 12 तारीख को प्रातः 6:30 से लेकर दोपहर 12:00 बजे के बीच मैं करना अत्यंत अशुभ फलदायक माना जाएगा इससे घर में किसी भी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी भूत प्रेत या जादू टोने भयडर हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाता है परिवार में हर तरह की खुशहाली और उन्नति महसूस होती है इसमें प्रसाद के रूप में चूरमा बनाकर भगवान जी का भोग लगाकर प्रसाद बांटा जाता है या पूरी बताशो को आपस में रगड़ा कर मिलाकर उसका चूरमा बनाया जाता है जिसे प्रसाद के रूप मै भोग लगाया जाता है बांटा खाया जाता है.


दीपक जलाना पूजा करने का सर्वोत्तम समय प्रदोष काल में माना जाएगा
सॉय. 05:30से रात्री08:30तक
इस समय विश्व प्रसिद्ध चौघड़िया मुहूर्त अनुसार गोधूलि की बेला और प्रदोष काल दोनो का समावेश होगा जो किसी भी कार्य के लिए सर्वोत्तम है” लाभ” चौघड़िया मुहूर्त उपलब्ध जिसमें पूजा करने वाले जातको को हर प्रकार की लाभ और उन्नति प्राप्त होगी
प्रसिद्ध (ज्योतिषाचार्य)परमपूजय गुरुदेव पंडित ह्रदय रंजन शर्मा (अध्यक्ष) श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Aanandi Bhero Bridge between Dayalbagh & Khandauli construction start from April 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा से खंदौली 10 से 15 मिनट में...

बिगलीक्स

Taj Mahotsav 2025 : Brajesh Shandilaya perform today#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में ताजमहोत्सव में अब भीड़ बढ़ने लगी...

बिगलीक्स

Agra News : Three caught for comment on girl student#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में कॉलेज से घर लौट रहीं छात्राओं...

बिगलीक्स

UP Board Exam Agra : 24 hour security of strong room#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में दो दिन बाद यूपी बोर्ड की परीक्षा...

error: Content is protected !!