Agra News: Melting winter in Agra. The temperature reached 6
Possibility of 10 lakh devotees reaching Vrindavan on New Year. Entry of outside vehicles will be banned from December 25…#mathuranews
आगरालीक्स…नये साल पर 10 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे वृंदावन. 25 दिसंबर से ही इन वाहनों की एंट्री वृंदावन में हो जाएगी बैन…कड़े होंगे यातायात नियम
वृंदावन के ठाकुर जी के दर्शन के लिए हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन किसी विशेष दिन पर यह संख्या लाखों में पहुंच जाती हैं. नये साल की शुरुआत में भी लोग अपने आराध्य के दर्शन करना चाहते हैं ऐसे में देश दुनिया के कोने—कोने से भक्त वृंदावन पहुंचते हैं. इस बार भी नये साल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के वृंदावन में पहुंचने के अनुमान है. मथुरा प्रशासन द्वारा संभावना जताई गई है कि 31 दिसंबर व एक जनवरी को वृंदावन में करीब 10 लारख श्रद्धालु आएंगे. ऐसे में कड़े यातायात नियम की दिशा में तैयारियां शुरू हो गई हैं. 25 दिसंबर से ही रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा.
25 दिसंबर से दो जनवरी तक वृंदावन के सभी प्रवेश मार्गों पर बाहरी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी. सभी मार्गों पर बैरियल लगाने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इसके अलावा बांकेबिहारी मंदिर पर ही भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के लिए 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा वृंदावन के अतिरिकत् मथुरा एवं आसपास के क्ष्ज्ञेत्रों में देशभर से आने वाले वाहन प्रवेश मार्गों पर स्थित पार्किंग स्थलों पर ही रोक दिए जांएगे.