आगरालीक्स..आपसे सरकारी विभागों में कोई मांगता है रिश्वत तो इस पोस्टर पर लिखे नंबर पर कीजिए कॉल…आगरा विजिलेंस टीम लेगा तुरंत एक्शन.
विजिलेंस टीम ने शुरू की पोस्टर मुहिम
अक्सर शिकायत होती है कि सरकारी विभागों में रिश्वत मांगने के बाद ही काम किया जाता है. अगर आपने रिश्वत दे दी तो आपका काम पहले और तेजी से होगा, लेकिन अगर आपने रिश्वत नहीं दी तो महीनों आप कार्यालय के चक्कर लगाते रहेंगे और काम बमुश्किल होगा. ऐसे में सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अब आगरा विजिलेंस टीम ने नए साल से एक मुहिम निकाली है. जिसे पोस्टर मुहिम कहा जा रहा है. विजिलेंस टीम ने ये पोस्टर आगरा के सरकारी विभागों में लगाए हैं. इसमें कुछ नंबर भी लिखे हुए हैं. इससे सरकारी विभाग में अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी आपसे रिश्वत मांगता है तो आप इन नंबर्स पर उनकी डायरेक्ट कंप्लेंट कर सकते हैं. विजिलेंस टीम भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर काम के बदले में रिश्वत मांगने पर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर सकेगा.
आगरा सहित आठ जिलों में शुरू हुई मुहिम
आगरा विजिलेंस सेक्टर में आठ जिले आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज आते हैं. इन जिलों में दर्जनों सरकारी विभाग हैं. हजारों लोग रोजाना यहां अपने काम कराने के लिए आते हैं. विभागों के भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारी काम कराने के बदले लोगों से रिश्वत मांगते हैं. ऐसे में कई बार पीड़ित भ्रष्टाचारी के खिलाफ कार्रवाई करना चाहता है. मगर, वह शिकायत किससे और कहां करे, इसकी जानकारी न होने पर चुप बैठ जाता है. ऐसे में विजिलेंस टीम ने इन सभी आठ जिलों के सरकारी विभागों में इन पोस्टरों को लगाया है.
इन विभागों के बाहर लगाए जा रहे पोस्टर
लोक निर्माण विभाग, विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नहर एवं सिंचाई विभाग, डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, सभी तहसील समेत अन्य प्रमुख कार्यालय शामिल हैं.
ये है शिकायत के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर—9454401866