आगरालीक्स…। सर्दियों में इस बार मूंगफली और गुड़ भी महंगा हो गया है। जानिये कौन सी मूंगफली अच्छी होती
सर्दियों में मूंगफली खाना सभी को अच्छा लगता है लेकिन इस बार मूंगफली के भाव बढ़ गए हैं। पिछले साल तक 80 रुपये किलो तक मिलने वाली भुनी मूंगफली इस बार सौ रुपये प्रतिकिलो मिल रही है। शहर में लोहामंडी, शाहगंज, बेलनगंज, गुदडीमंसूर खां, पायचौकी पर भाड़ पर मूंगफली भूनकर बेचने वालों ने कई किस्म की मूंगफली रख रखी हैं, जिसमें 80 रुपये किलो से 140 रुपये प्रतिकिलो की मूंगफली हैं।
एमपी का मूंगफली दाना बड़ा
भाड़ की भुनी मूंगफली बेचने वालों का कहना है कि वह मध्य प्रदेश, राजस्थान से मूंगफली मंगवाते हैं। एमपी की मूंगफली का दाना बड़ा और ठोस होता है, जबकि राजस्थान की मूंगफली देखने में तो बड़ी लगती है लेकिन उसमे से दाना छोटा निकलता है।
ढकेलों की गरमा-गरम मूंगफली
शहर में कुछ ढ़केलों पर अंगीठी पर रेत में गर्म कर भी मूंगफली बेची जाती है, जो गरमा-गरम लोगों को मिलती है। यह मूंगफली भी 120 रुपये किलो के भाव पर चल रही है। सड़कों पर ढेर लगाकर बेचने वालों की संख्या अभी कम है लेकिन इनकी मूंगफली का दाना हल्का है। यह 80 रुपये किलो के हिसाब से बेच रहे हैं।
गुड़ की कीमतों में भी आई तेजी
इसी प्रकार गुड़ के भावों में इस बार तेजी आई है। भेली का गुड़ पचास रुपये किलो बेचा जा रहा है, जबकि पिछले साल 40 रुपये किलो के भाव पर था। कुछ दुकानदार पुराना गुड़ अवश्य 40 रुपये किलो के भाव से बेच रहे हैं लेकिन इस गुड़ में स्वाद नहीं रहा है। लड्डू गुड़ की कीमत पर 60 रुपये किलो पर चल रही है।