अलीगढ़लीक्स… (16 July ) । एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एमयू रब्बानी को कार्डियोलाजी सोसाइटी आफ इंडिया.यूपी चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया है। वह फरवरी 2022 में कार्यभार संभालेंगे।
प्रोफेसर रब्बानी यूरोपियन सोसाइटी आफ कार्डियोलाजी, अमेरिकन कॉलेज आफ कार्डियोलाजी, अमेरिकन कालेज आफ चेस्ट फिजिशियनए इंडियन सोसाइटी आफ कार्डियोलाजी और इंटरनेशनल कालेज आफ एंजियोलाजी के फेलो हैं। वह कार्डियोलाजिकल सोसाइटी आफ इंडिया.यूपी चौप्टर के उपाध्यक्ष ;2008 से 2010, और इंडियन मेडिकल एसोसिएशनए अलीगढ़ के क्लिनिकल सेक्रेटरी ;2003 से 2005 रह चुके हैं।
प्रोफेसर रब्बानी के पास तीन दशकों से अधिक का अध्यापन, अनुसंधान, और प्रशासनिक अनुभव है। उन्होंने कई चिकित्सा पुस्तकें लिखी हैं और पियर रिव्यूड जर्नल्स में कई लेखों का योगदान दिया है।
जेएनएमसी तथा एएमयू के अलावा प्रो रब्बानी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, किंग खालिद विश्वविद्यालय, सऊदी अरब और ब्रूनई विश्वविद्यालयए दारुस्सलाम में भी सेवाऐं दी हैं।