रायपुरलीक्स…लोकसभा चुनाव में मतदान का समय दो घंटे बढ़ाने का प्रस्ताव। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक डाले जा सकते हैं वोट।
गर्मियों में दोपहर प्रतिशत कम रहने की संभावना
चुनाव आयोग चुनावों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयासरत रहता है। इस बार चुनाव गर्मियों में होने की संभावना है, जिसके कारण दोपहर में मतदान का प्रतिशत कम होने की आशंका है क्योंकि लोग वोट डालने के लिए सुबह और शाम के समय अधिक निकलते हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजा है प्रस्ताव
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय चुनाव आयोग को प्रस्ताव भी भेजा है। हालांकि, राज्य चुनाव आयोग की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ मतदान के अतिरिक्त समय को लेकर भी एलान किया जा सकता है। हालांकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान का समय पूर्ववत सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक ही रहेगा।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस प्रस्ताव को अन्य राज्यों में लागू किया तो मतदान के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सकती है।