आगरालीक्स…आपका बच्चा इंटरनेट यूज करता है तो जानिए किस तरह से कर सकते हैं उन्हें मॉनिटर. आगरा के आईटी एक्सपर्ट प्रवीन कुमार से जानिए किस तरह करें बच्चों को आनलाइन प्रोटेक्ट
बच्चों को इंटरनेट पर कैसे मॉनिटर करे –
यह बात सच है कि आज सभी बच्चे internet की पहुंच में है, जो उन्हें इस मीडिया में हमारे समाज में हर दिन उजागर होने वाली बहुत सी जानकारी के संपर्क में रहने की अनुमति देता है। यदि आपके पास बच्चे हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आपके पास कुछ इस प्रकार के साधन या जानकारी हो, जिससे आप अपने बच्चे की निगरानी कर सकें, ताकि आप इंटरनेट से जुड़े रहते हुए उनके internet uses के बारे में पूरी तरह से अवगत हो सकें। इंटरनेट पर बच्चों की निगरानी करना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि आपके बच्चों को उनके जीवन के कई पहलुओं पर सही जानकारी देना। यदि आप उनसे बात करते हैं, तो आपको पता चलेगा, कि वे कई अलग-अलग विचारों और विषयों के बारे मे जानते हैं, जो उन्हें इंटरनेट के बिना जानना असंभव था। लेकिन अब वह उस सब के बारे मे जानते है।
बच्चों की निगरानी क्यों करें जबकि इंटरनेट किसी के लिए भी बहुत जरूरी बन चुका है।
चिल्ड्रन इंटरनेट मॉनिटरिंग से आपको वह सब बातें पता चलेगी, जिनसे आप अभी तक अनजान थे. माता पिता नहीं जानते कि उनके बच्चे सूचनाओं के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली जाल से जुड़ चुके हैं, जिसकी कभी मानव जाति द्वारा कल्पना की गई है। यदि आप इंटरनेट पर बच्चों की निगरानी करते हैं, तो आपको कई अलग-अलग चीजें पता चलेंगी। यह एक सच है कि आज इंटरनेट पर सर्फ करने वाले आधे से अधिक बच्चे अश्लील सामग्री के संपर्क में आ गए हैं, इसका मतलब है कि आपके बच्चों को आपकी जानकारी के बिना नाजुक विषयों के बारे में गलत जानकारी मिल रही है।
हालांकि, यह सिर्फ अश्लील सामग्री के बारे में नहीं है, और भी बहुत कुछ ऐसा है internet पर जो आपके बच्चों के लिए स्वीकार करने के लिए बेहद खतरनाक है। ऐसे कई अन्य खतरे हैं जिनसे आपको बचना है या नियंत्रित करना होगा, जबकि आपका बच्चा ऑनलाइन है, और इसे पूरा करने का एकमात्र तरीका इंटरनेट पर बच्चे की मॉनिटर। विशिष्ट सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम का उपयोग करना। आपके बच्चे हमेशा खतरे से जुड़े होते हैं, उदाहरण के लिए, क्या आपके पास अपने बच्चों के साथ चैटिंग में बिताए जाने वाले घंटों के बारे में कभी सोचा है? और क्या आप जानते हैं कि इनमें से अधिकांश बातचीत आपके बच्चे के प्रत्यक्ष नियंत्रण से बाहर हैं।
कम से कम उस समय जब आपका बच्चा किसी के साथ चैट करने में बिताता है, वह लोगों से बात कर रहा होता है, जिसे वह जानता भी नहीं है, ऐसे अपराधी हैं जो बच्चों से जानकारी प्राप्त करने और फिर अपने लाभ के लिए इसका इस्तेमाल करने के लिए किसी और के होने का दिखावा करते हैं। वह और कई अन्य कारण हैं कि आपको अपनी सुरक्षा के लिए इंटरनेट पर बच्चों की निगरानी क्यों करनी चाहिए। यह भी बहुत जरूरी है कि आप बच्चों की इंटरनेट पर निगरानी के दौरान उनकी सभी गतिविधियों पर नज़र रखें, ताकि आपके पास उन्हें सही दिशा में ले जाने के लिए आवश्यक ज्ञान हो।
अब जानते है कैसे करे CHECK-
- बच्चो के कंप्यूटर और फ़ोन की browsing history नियमित check करे।
- ये सुनिश्चित’करे की बच्चा कुछ भी ऐसा ना देखे जो उसके लिए नहीं है।
- Parental Control Lock का प्रयोग करे।
- उनकी Chat पर ध्यान दे। बच्चा किस से बाते कर रहा है क्या बाते कर रहा है।
- बच्चो से बाते करे ,उन से उनकी बाते सुने , उनसे ही जाने की वो किस से बाते करते है ,क्या बाते करते है। एक लाइन मे कहा जाये तो बच्चो के दोस्त बने।