आगरालीक्स…यूपीपीएससी के अध्यक्ष अनिल यादव की उनके कमला नगर ई ब्लाक स्थित घर पर अर्थी फूंकने के मामले में जेल गए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के चारों कार्यकर्ताओं को गुरुवार को सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दी। इनके खिलापफ जान से मारने, लूट और तोडपफोड करने के मामले में अनिल यादव के भाई अरविंद यादव ने थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके विरोध में भाजपा और संघ द्वारा प्रदर्शन करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में वार्ता कराई गई, इसके बाद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नवीन गौतम, आशीष शास्त्री,सौरभ पाराशर, प्रशांत सहित अज्ञात 28 लोगों से गंभीर धाराएं हटा ली गई थी। ये चारों रात सात बजे तक जिला जेल से जमानत पर रिहा हो सकते हैं, इसके बाद एमजी रोड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से एबवीपी के राजा की मंडी स्थित कार्यालय तक जुलूस निकाला जाएगा।
Leave a comment