आगरालीक्स …(Agra News 26th November).आगरा के एसएन के जूनियर डॉक्टर शनिवार से ओपीडी में काम नहीं करेंगे। नीट पीजी की काउंसिलिंग न कराई तो इमरजेंसी और वार्ड में भी काम नहीं करेंगे।
आगरा में 223 जूनियर डॉक्टर हैं, ये डॉक्टरों की देखरेख में मरीजों को इलाज करते हैं। शनिवार से जूनियर डॉक्टर एसएन की ओपीडी में काम नहीं करेंगे। ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सकों को ही मरीजों को देखना पड़ेगा। जूनियर डॉक्टर कल से ओपीडी का बहिष्कार करेंगे।
ये है कारण
एमबीबीएस के बाद एमडी और एमएस में प्रवेश के लिए नीट पीजी आयोजित की जाती है। यह परीक्षा इस साल जनवरी में होनी थी और मई में काउंसिलिंग के बाद जून से एमडी और एमएस के नए छात्र कॉलेज में आ जाते, ये जूनियर डॉक्टर प्रथम वर्ष होते हैं और जूनियर डॉक्टर दूसरे और तीसरे वर्ष की मदद करते हैं। लेकिन इस बार कोरोा के चलते परीक्षाएं देर से हुईं। अब आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण और ओबीसी आरक्षण के चलते अभी तक नीट पीजी की काउंसिलिंग नहीं हुई है और पूरा काम जूनियर डॉक्टर दूसरे और तीसरे वर्ष को करना पड़ रहा है। जूनियर डॉक्टर तीसरे बर्ष की परीक्षाएं भी होने वाली हैं। इसे देखते हुए देश भर के जूनियर डॉक्टर जल्द नीट पीजी काउंसिलिंग कराने की मांग कर रहे हैं। इसके चलते ही ओपीडी का बहिष्कार करेंगे और मांग नहीं मानी गई तो इमरजेंसी और वार्ड में भी जूनियर डॉक्टर काम नहीं करेंगे।

प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, किया प्रदर्शन
जूडा के अध्यक्ष अनुराग मोहन के नेत्रत्व में जूनियर डॉक्टरों ने एसएन के प्राचार्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और शनिवार से ओपीडी के बहिष्कार करने का ज्ञापन प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता को सौंपा।