Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Prototype Metro Rail to run in Agra unveiled
आगरालीक्स(18th September 2021 )… आगरा में चलने वाली मेट्रो को देखिए. सीएम योगी ने किया कानपुर और आगरा प्रोटोटाइप मेट्रो रेल का अनावरण.
योगी ने कहा, आगरा में चल रहा युद्धस्तर पर काम
आगरा और कानपुर में चलने वाली मेट्रो की पहली प्रोटोटाइप ट्रेन का अनवारण आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उन्होंने वर्चुअल ही अनावरण किया। उन्होंने कहा कि आगरा में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। मेट्रो के लिए पिलर आदि खड़े किए जा रहे हैं। जल्द ही अंडरग्राउंड लेवल पर काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो सेवा संचालित हैं। इसके अलावा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी और मेरठ में मेट्रो की सेवा के लिए या तो DPR भेजी जा चुकी है या फिर यह प्रक्रिया अंतिम स्थिति में है।
अफसरों को दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर और आगरा मेट्रो की प्रथम प्रोटोटाइप ट्रेन के वर्चुअल अनावरण के अवसर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में एक बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और मेसर्स एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड के पदाधिकारियों को बधाई देता हूं।
30 नवंबर के बाद आगरा का नंबर
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन कोराना काल में भी बिना थके और बिना डिगे काम कर रहा है। यही कारण है कि 30 नवंबर के आस-पास हम कानपुर मेट्रो रेल राष्ट्र को समर्पित करने की स्थिति में होंगे। इसके बाद आगरा का नंबर आएगा।
ताज पूर्वी गेट स्टेशन कुछ आकार लेने लगा
आगरा में इन दिनों मेट्रो का काम काफी तेज गति से चल रहा है। अभी सबसे पहले कॉरिडोर के ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन का काम प्रमुखता से चल रहा है। अगर देखें तो पहला एलिवेटेड स्टेशन ताज पूर्वी गेट अब कुछ आकार लेने लगा है। इसके आद अंडरग्राउंड स्टेशनों के लिए काम शुरू किया जाएगा।
ये हैं सात अंडरग्राउंड स्टेशन
ताजमहल, आगरा फोर्ट, जाम मसिजद, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी, आरबीएस कॉलेज।