आगरालीक्स ….आगरा में आधी रात को विभव नगर में मकान के ताले तोड़ते हुए चोरों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया, चोरों के पास से ज्वैलरी मिली है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
आगरा में रविवार देर रात विभव नगर सेक्टर दो में चोरों ने एक के बाद एक कई मकानों के ताले तोड़े, चोर मकान नंबर 98 और 99 के ताले तोड़ रहे थे। स्थानीय लोगों को पता चल गया, उन्होंने शोर मचा दिया। स्थानीय एकजुट हो गए और ताला तोड़ते हुए चोरों को दबोच लिया।
साथी चोर हुए फरार
स्थानीय लोगों के हाथ में एक चोर आ गया, जबकि उसके साथी मौके से भाग गए। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, चोर की तलाशी ली गई तो उसके पास से ज्वैलरी मिली है। चोर इससे पहले कई मकानों में चोरी कर चुके थे। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है, चोर के पास से आधार कार्ड भी मिला है, इस पर नाम सोनू निवासी हज्जूपुरा, आगरा लिखा हुआ है।