आगरालीक्स.(Agra News 3rd July). आगरा में आखिरकार पुलवामा हमले में शहीद के परिजनों को प्रशासन द्वारा शैक्षिक संस्थानों से जुटाए गए 65 लाख 57 हजार का चैक सौंपना पडा, परिवार ने धरना समाप्त किया।
दो साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए कोहरई निवासी कौशल किशोर रावत का परिवार गुरुवार से गांव में ही शहीद की प्रतिमा पर धरने पर बैठा था। शहीद की पत्नी वीर नारी ममता ने उनके परिवार के लिए शैक्षिक संस्थानों से जुटाए गए 65 लाख 57 हजार रुपये देने और शहर में आवास उपलब्ध कराने की मांग की थी। उनकी मांग को अनसुना करने पर धरने पर बैठ गई। इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा आगरा आए, वे यहां दो दिन रहे लेकिन उनसे मिलने नहीं गए। वीर नारी से फोन पर बात की,इस मामले में राजनैतिक दल वीर नारी के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचने लगे।
एडीएम सिटी ने सौंपा चैक
शैक्षिक संस्थानों ने शहीद कौशल रावत के परिजनों के लिए 65 लाख 57 हजार रुपये एकत्रित कर प्रशासन को सौंपे थे, इन रुपयों को प्रशासन ने मुख्यमंत्री कोष में जमा करा दिया। शहीद के परिवार को नहीं सौंपा गया। शनिवार को एडीएम सिटी डा प्रभाकांत अवस्थी धरना स्थल पर पहुंचे और शहीद के परिजनों को चैक सौंपा, उन्होंने धरना समाप्त कर दिया। उनकी अन्य मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है।