आगरालीक्स…(14 May 2021 Agra) आगरा में सीएम के स्वागत के लिए रंगोली बनाई. ट्विटर पर आगरा प्रशासन से पूछा—इस काम के लिए कौन सा अफसर देता है आर्डर. मिला ये जवाब
सीएम के स्वागत में रंगोली पर पूछा सवाल
आगरा में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आए थे. सीएम ने आगरा आने के बाद सबसे पहले पथौली गांव में निगरानी समितियों के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम के स्वागत व सम्मान के लिए गांव में रंगोली बनाई गई थी. सोशल मीडिया ट्विटर पर सीनियर इंडियन जर्नलिस्ट और फिल्ममेकर विनोद कापरी ने इस पर अपने अंदाज में ही सवाल पूछा और लिखा कि ”मैं कभी कभी सोचता हूँ कि वो कौन अफ़सर होता होगा जो मुख्यमंत्री के दौरे से पहले Covid hospital फ़ोन करके कहता होगा कि रंगोली ज़रूर होनी चाहिए।”
प्रशासन ने दिया ये जवाब
विनोद कापरी के इस सवाल पर आगरा जिला प्रशासन ने इसका जवाब दिया है. प्रशासन ने अपने ट्विटर एकाउंट से कहा कि ”कोविड मरीज की स्वास्थ्य जानकारी लेने हेतु प्रदेश के मुखिया के ग्राम आगमन के अवसर पर उनके सम्मान में भारतीय संस्कृति/गावं की परम्परा के अनुरूप वहीं की स्वयं सेवी महिला संगठन/निगरानी समिति द्वारा मरीज के घर के सामने खाली पडे स्थान पर रंगोली बनायी गयी। यह अस्पताल नही, एक ग्राम है।”
आप भी देखें ट्विट