आगरालीक्स.. आगरा में नीट और आईआईटी जेईई के लिए क्विक रिवीजन बैच, 15 साल के पेपर सॉल्व के साथ हर रोज टेस्ट, आरवी एकेडमी देव नगर पर नीट और आईआईटी जेईई के लिए 10 फरवरी से क्विज रिवीजन बैच शुरू किए जा रहे हैं।
आरवी एकेडमी के डॉ वैभव शर्मा ने बताया कि बैच दोपहर दो से 6 .30 बजे तक होगा, हर सब्जेक्ट को 1. 30 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें उन्हें ऐसे टॉपिक जो टफ हैं और हर बार पूछे जाते हैं वे कराए जाएंगे। 15 साल के पेपर भी सॉल्व कराए जाएंगे, जिससे छात्र कम समय में नीट और आईआईटी जेईई के लिए पूरी तैयारी कर सके। हर रोज डीपीएसए भी होगा।
क्विक रिवीजन बैच के लिए संपर्क कर सकते हैं 90450 55649