आगरालीक्स…राधा अष्टमी पर बरसाना में चालू रहेगा रोप—वे. लेकिन श्रद्धालुओं के लिए रहेगी ये शर्त. 10 सितंबर से ही शुरू हो जाएगी जन्मोत्सव की खुशियां. जानें दर्शन की क्या रहेगी टाइमिंग
मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद अब बरसाना में राधा जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिला प्रशासन ने सकुशल मेला संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. बरसाना स्थित राधारानी के मंदिर में 11 सिंतबर को राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. राधारानी के जन्मोत्सव की खुशियां एक दिन पहले 10 सितंबर को ही मनाना शुरू हो जाएंगी. अगले दिन जन्मोत्सव के अभिषेक दर्शन एक घंटे कराने व 11 सितंबर की सुबह चार बजे धूमधाम से मनाया जाएगा. सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश मंदिर की पुरानी सीढ़ियों से कराया जाएगा. बुजुर्गों के लिए अगल से रास्ता बनाया जाएगा. समूचे मेला क्षेत्र को 7 जोन और 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है. मेला में 48 पार्किंग स्थल व 46 बैरियर लगाए जाएंगे.
रोपवे भी रहेगा चालू लेकिन शर्त रहेगी ये
इधर डीएम ने रोपवे के संचालन पर कहा कि राधा अष्टमी पर रोपवे संचालित रहेगा लेकिन शर्त यह रहेगी कि नीचे स्थित टिकट घर ही चालू रहेगा. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को चढ़ने व उतरने के लिए यहां से ही टिकट खरीदनी होगी. आम दिनों की तरह सिर्फ एक ओर की यात्रा की टिकट बिक्री पर रोक रहेगी.