मथुरालीक्स(13th September 2021)… सोने के तारों से जड़ित अन्ना बाबा की पोशाक धारण करेंगी राधा रानी. बरसाना में उमड़ा जन सैलाब. जानिए कैसी है पोशाक और इसकी कीमत.
बरसाना में बरस रहा उत्साह
बरसाना में उत्साह है। अपनी लाडली के जन्म से पहले चहुंओर आनंद बरस रहा है। श्रद्धालु भक्ति में मगन हैं। हर ओर धूम मची हुई है। देश विदेश से आए लाखों श्रद्धालु बस आनंदरत हैं। हर ओर राधे—राधे की गूंज है। राधा रानी को पोशाक देने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची हुई है।
सेवायत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग राधारानी के लिए पोशाक लेकर आए हैं।
अन्ना बाबा पर हुई कृपा
उन्होंने बताया कि राधारानी की कृपा इस बार अन्ना बाबा पर हुई है। वह तमिलनाडु के रहने वाले हैं। अन्ना बाबा द्वारा दी गई पोशाक ही राधारानी जन्म के बाद धारण करेंगी। सिल्क कपड़े से राधारानी की पोशाक तैयार की गई। ये कपड़ा दिल्ली से आया था। इसकी कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पोशाक की सिलाई वृंदावन के कुशल कारीगरों ने की है।
सोने चांदी के तार जड़े होंगे
उन्होंने बताया कि पोशाक में चांदी व सोने के तार जड़े हुए होंगे। पोशाक मोतियों से चमकेगी। पीले रंग की यह पोशाक होती है। बच्चे को जन्म के बाद पीले रंग के कपड़े में सबसे पहले रखा जाता है। उसी भाव के साथ राधारानी को जन्म के बाद पीले रंग की पोशाक ही धारण करायी जाती है।
समाज गायन शुरू
बरसाना के घनश्याम पंडा ने बताया कि बरसाना में सोमवार को समाज गायन हुआ। लोकगीत गाए गए। देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। सुबह उत्सव होगा।