आगरालीक्स…आगरा में बादलों का डेरा लगा हुआ है. बारिश का अलर्ट. शहर में इस दिन दिन में कई बार हो सकती है बारिश. जानें तापमान….
मंगलवार को गिरा आगरा का तापमान
आगरा में बादलों का डेरा लगा हुआ है. मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया हुआ हे. ऐसे में आगरा में भी बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश होती है तो सर्दी के बढ़ने के पूरे चांस हैं. मंगलवार को भी दिन में बादलों का डेरा लगा रहा. लोगों को हल्की ठंड का अहसास हुआ. इसके कारण तापमान में गिरावट भी देखी गई. मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिगी अधिक था.
दो दिसंबर को बारिश
आगरा में दो दिसंबर को बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि दो दिसंबर को दिन में कई स्पैल में बारिश हो सकती है. बारिश के कारण तापमान में कमी आ सकती है और ठंड बढ़ सकती है. बता दें कि देश के मौसम विभाग ने उत्तर भारत सहित कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है.