आगरालीक्स… आगरा में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है, जाने कैसा रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है।
आगरा में रविवार सुबह से ही मौसम बदला हुआ है। धूप पूरी तरह से नहीं निकली है लेकिन गर्मी है। बादलों की आवाजाही जारी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को बारिश होगी, मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी बारिश की संभावना व्यक्त की है। तीन दिन तक बादल छाने और बारिश होने से मौसम का मिजाज नर्म हो जाएगा।
सर्दी की दस्तक
बारिश के साथ ही आगरा में सर्दी दस्तक दे देगी, सुबह और रात में सर्दी बढ़ेगी। नवंबर के प्रथम सप्ताह से सर्दी पड़ने लगेगी।

आईएमडी का अनुमान
17-Oct 21.0 32.0 Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers
18-Oct 20.0 30.0 Generally cloudy sky with a few spells of rain or thundershowers
19-Oct 20.0 32.0 Partly cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers
20-Oct 21.0 33.0 Mainly Clear sky
21-Oct 22.0 35.0 Sunny Day
22-Oct 21.0 35.0 Sunny Day