आगरालीक्स ..(Agra News 28th April 2022 )..आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर मां चामुंडा देवी मंदिर को हटाने के लिए डीआरएम आनंद स्वरूप ट्वीट करते ही ट्रोल। डीएम और एसएसपी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। राजा की मंडी स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद करने की चेतावनी से गर्माए मामले में बीच का रास्ता निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आगरा में शहर के बीचों बीच स्थित राजा की मंडी स्टेशन पर 24 घंटे में 23 ट्रेनें रुकती हैं। राजा की मंडी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन की तरफ मां चामुंडा देवी मंदिर बना हुआ है।डीआरएम आनंद स्वरूप द्वारा किए गए टवीट के अनुसार इसमें से 1716 वर्ग मीटर निर्माण प्लेटफार्म नंबर एक पर है। इसके चलते राजा की मंडी स्टेशन बर्गाकार बना हुआ है। स्टेशन पर ट्रेन की स्पीड 30 किलोमीटर से कम रखनी पड़ती है। इसमें सुधार के लिए छह करोड़ रुपये रेलवे प्रशासन ने खर्च किए हैं लेकिन स्टेशन पर मंदिर होने से काम अटक गया है। ऐसे में डीआरएम आनंद स्वरूप ने 27 अप्रैल को टवीट कर कहा था कि मंदिर नहीं हटा तो राजा की मंडी रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए बंद करना पड़ सकता है।
डीएम और एसएसपी ने भी किया निरीक्षण
मामला गर्माने पर एडीएम प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन और तहसील की टीम ने राजा की मंडी स्टेशन पर पहुंचकर पैमाइश की। इसके बाद रात को डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी राजा की मंडी स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे। एडीएम प्रशासन की टीम ने रात में रिपोर्ट सौंप दी।
मंदिर का 70 मीटर हिस्सा प्लेटफार्म पर
टीम की जांच में सामने आया है कि मंदिर का 70 मीटर हिस्सा प्लेटफार्म पर है। ऐसे में बीच का रास्ता निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, इसे लेकर 28 अप्रैल को बैठक है।