आगरालीक्स…राजस्थान सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के लिए जनरल, ड्राइवर और पुलिस टेलीकॉम के पदों पर निकाली भर्ती. जानिए कैसे करें आवेदन…
राजस्थान सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के लिए जनरल, ड्राइवर और पुलिस टेलीकॉम के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.इस भर्ती अभियान से विभाग कम से कम 4438 व्यक्तियों को नियुक्त करना चाहता है. नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक के पास SSO ID (सिंगल साइन-ऑन) होना जरूरी है. अगर आवेदक के पास SSO ID नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बना सकता है. इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आवेदन 3 दिसंबर तक करना होगा. प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर को खत्म होगी.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट – https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता
जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है. आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है. पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास है. वहीं कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है. लिखित परीक्षा के बाद, उम्मीदवारों को उनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर दौड़ने के लिए कहा जाएगा. वहीं, महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में पांच किलोमीटर दौड़ना होगा.
शारीरिक योग्यता(मेल)
लंबाई- 168 सेमी
सीना – कम से कम बिना फुलाए-81 सेमी. फुलाकर-86 सेमी
शरीरिक योग्यता (फिमेल)
लंबाई-152 सेमी
वजन कम से कम-47.5 किग्रा