आगरालीक्स… देश के अगले आईबी चीफ राजीव जैन आगरा के रहने वाले हैं, उन्होंने सेंट पीटर्स में पढाई की, उन्हें जलेबी बेडई पसंद हैं, लेकिन वे घर पर ही जलेबी बेडई खाते हैं।
आगरा की नॉर्थ विजय नगर कॉलोनी की कोठी संख्या 133 निवासी रामनारायण अग्रवाल के तीसरे नंबर के बेटे राजीव देश के अगले आईबी चीफ बनेंगे, यह शहर के लिए बडी उपलब्धि है। उन्होंने सेंट पीटर्स कॉलेज से प्रारंभिक पढाई की, हिंदू कॉलेज, दिल्ली से बीए ऑनर्स किया। हिस्ट्री से एमफिल की। उनका पहली बार में आईपीएस के लिए चयन हुआ। लेकिन वे आईएएस बनना चाहते थे। राजीव जैन के भाई सुनील, संजय और बहन नीरा हैं। राजीव जैन की बेटी अदिति जैन सिंघल एम्स में है। छोटी अवनी मौलाना आजाद में ईएनटी सर्जन है।
पीएम की तरफ से पिस्टल और राष्ट्रपति से तलवार
आईपीएस की पासिंग आउट परेड में आउट डोर व इन डोर में सर्वोच्च कैड्स चुना गया। उन्हें पीएम की तरफ से पिस्टल व राष्ट्रपति की तरफ से तलवार मिली। वर्ष 1999 में इंडियन पुलिस मैडल व प्रेसीडेंट मैडल भी मिला।
मरीज को साइकिल से लेकर गए
सेंट पीटर्स के बाहर एक व्यक्ति बीमारी की हालत में पड़ा था। राजीव जैन उसे अपनी साइकिल से इमरजेंसी ले गए, वहां से भर्ती कराया। वे देश के लिए कुछ करना चाहते थे, सेंट पीटर्स की पॉलिर्यामेंट में वे पीएम चुने गए थे। आगरा में भी आते जाते रहते हैं।
राजीव जैन आईबी प्रमुख का लेंगे चार्ज
1980 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी राजीव जैन आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा की जगह लेंगे. आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा एक जनवरी 2015 से हैं. और 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. राजीव जैन वर्तमान में आईबी में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर हैं.
Leave a comment