Ram Lala Pran Pratisha Agra # Fire crackers sale without profit by shopkeepers in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में श्रीरामला प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुना मुनाफा लिए बम पटाखों की बिक्री, सबसे ज्यादा स्काई बम की मांग। जानें कहां प्रशासन ने लगवाई हैं बम पटाखों की दुकानें।
आगरा में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा पर सोमवार शाम होते ही आतिशबाजी शुरू हो जाएगी, जमकर आतिशबाजी होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बम पटाखों की बिक्री के लिए 10 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं। जीआईसी मैदान में बम पटाखों की बिक्री के लिए 10 दुकानें लगाई गई हैं।
एक हजार की आतिशबाजी 700 रुपये में
जीआईसी मैदान पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि दीपावली पर जिस आतिशबाजी के लिए एक हजार रुपये लिए थे उसे श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुनाफा कमाए बिना 700 रुपये में बेच रहे हैं। तीन दिन से दुकानें लगी गई हैं, सबसे ज्यादा बिक्री रविवार को हुई। आतिशबाजी में भी स्काई बम की सबसे ज्यादा मांग है।