Ram Mandir: Apart from the main temple, 6 more temples will be constructed
लखनऊलीक्स…(11 September 2021 News) राम मंदिर में मुख्य मंदिर के अलावा 6 और मंदिरों का होगा निर्माण. डिजाइन के ड्राफ्ट को दिया गया अंतिम रूप. 18 माह का काम 5 माह में पूरा
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि परिसर में मुख्य मंदिर के अलावा 6 और मंदिरों का निर्माण कराया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मंदिर की डिजायन के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है. ज्ञातव्य है कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर हाल ही में एक रिव्यू बैठक रखी गई थी, जिसमें मंदिर निर्माण से संबंधित हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने रखी गईं.
18 माह का काम 5 माह में पूरा
सूत्रों के अनुसार राम मंदिर को रिकॉर्ड समय में विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार 18500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 12 मीटर तक गहरी खुदाई के दौरान निकला मलबा हटा दिया गया है और मंदिर की नींव को ट्रोलर कॉम्पेक्ट कंक्रीट से भर दिया है. ट्रस्ट के अनुसार राज्य सरकार द्वारा इस काम में पूरी मदद किए जाने के कारण 18 माह में पूरा होने वाला काम महज 5 माह में पूरा हो गया.
राजस्थान के पत्थरों से बनेका परकोटा
मंदिर परिसर के परकोटे के अंदर तथा मुख्य मंदिर के बाहर परिक्रमा पथ पर छह अन्य मंदिरों का निर्माण होगा. मंदिर के परकोटे के लिए राजस्थान के जोधपुर से मंगाए गए लाल पत्थरों का उपयोग किया जाएगा. मंदिर के सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण में संगमरमर का इस्तेमाल होगा. मंदिर निर्माण में करीब 4 लाख क्यूबिक पत्थर भी लगने हैं. मंदिर के निर्माण में स्टील का कतई प्रयोग नहीं होगा.