Ram Nath Kovind’s presidential train passed for the first time from Aligarh
अलीगढ़ लीक्स(चमन शर्मा)… आखिरकार प्रशासनिक, पुलिस, रेलवे सहित कई विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सुकून तब मिला जब अलीगढ़ रेलेवे स्टेशन से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रैसिडेंसियल एक्सप्रेस चाक-चैबंद सुरक्षा इंतजामों से होकर सुरक्षित गुजर गई। जिसे लेकर बीते दो दिनों से प्रशासन, रेलवे और पुलिस बल द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजामों के लिए प्रशासन रेलवे और पुलिस टीम द्वारा जगह-जगह रिहर्सल किया जा रहा था।
यह अलीगढ़ के इतिहास में पहली बार था, जब किसी राष्ट्रपति की प्रैसिडेंसियल ट्रेन अलीगढ़ होकर गुजरी हो। विदित है कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम ने 2003 2006 में ट्रेन से चंडीगढ़ और देहरादून की यात्रा की थी। दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से राष्ट्रपति की विशेष प्रैसिडेंसियल ट्रेन दोपहर 12.45 पर दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना हुई।
इस ट्रेन को अलीगढ़, टूंडला, फिरोजाबाद, इटावा होकर कानपुर पहुुंचना था। अलीगढ स्टेशन पर सुबह से ही साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया। प्रशासन, रेलवे और पुलिस बल के अधिकारी सुबह से ही मुस्तैद थे। स्टेशन की दीवार जहां-जहां से खुली हुई थी, वहां पुलिस तैनात कर दी गई। जेल रोड़ ब्रिज पर भी रेलवे ट्रेक के कारण पुलिस तैनात रही।
प्रैसिडेंशियल ट्रेन के आने से पूर्व डाॅग स्काइड द्वारा बम आदि की गहनता से जांच की गई। दोपहर 2.30 बजे के लगभग राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रैसिडेंशियल ट्रेन 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से शांति और सुरक्षित रूप से गुजर गई। यह ट्रेन सुविधाओं और सुरक्षा से पूरी तरह लैस थी। कोच बुलेट प्रुफ थे और एनएसजी की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात थी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश की 5 दिन की यात्रा पर आज कानपुर पहुंचे। इस दौरान वे अपने जन्म स्थान कानपुर देहात जिले में परौंख भी जाऐंग। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति कानपुर में स्कूल के दिनों और समाजसेवा के शुरूआती दिनों के अपने पुराने परिचितों के साथ मुलाकात करेंगें।