Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Ramlala Pran Pratisha Agra : Three Company PAC, 4000 Police person deployed in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा पर दीपावली मनेगी, सुरक्षा के लिए आगरा को छह जोन में बांटा गया है। तीन कंपनी पीएसी और चार हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
आगरा में सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे, शाम होते ही आतिशबाजी होगी। इसे देखते हुए यातायात पुलिस के हाईटैक कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस कर्मी क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे। एसीपी के साथ एक क्यूआरटी चलेगी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे।
किया गया अलर्ट
आगरा में पुलिस अलर्ट रहेगी, शाम को आतिशबाजी को देखते हुए दमकल कर्मियों की टीम भी तैनात की गई है।