3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Ramlala’s city Ayodhya can make another record on Kartik Purnima, five records made in 15 days
अयोध्यालीक्स…रामलला की नगरी अयोध्या देव दीपावली (कार्तिक पूर्णिमा) पर बना सकती है एक और कीर्तिमान। सरयू में कल होने वाले स्नान के लिए तैयारी पूरी।
रामनगरी में है खुशी का माहौल
अयोध्या में दीपोत्सव से लेकर परिक्रमा तक 15 दिन में पांच रिकॉर्ड बन चुके हैं। अब कार्तिक पूर्णिमा के मेले पर बनाकर अयोध्या एक और कीर्तिमान बना सकती है। इसे लेकर पूरी अयोध्या नगरी में हर्ष का माहौल है।
पांच दिन में ही बन चुके हैं तीन रिकॉर्ड
दीपोत्सव तो प्रदेश में योगी सरकार आते ही शुरू हो गया था, लेकिन मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद इसे और भी भव्य तरीके से मनाया जाने लगा। यहां सरयू तट पर पांच दिन के भीतर ही तीन रिकार्ड बन गए। दो रिकार्ड सरयू आरती और दीपोत्सव के मुख्यमंत्री खुद ही साक्षी थे।
सरयू में स्नान को आ सकते हैं रिकॉर्ड श्रद्धालु
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया की दीपोत्सव से लेकर परिक्रमा तक सब कुछ ठीक है। इस बार परिक्रमा में पिछली बार से काफी अधिक भीड़ थी। आने वाले दिनों में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान है।