Rape case filed against choreographer in Agra#agranews
आगरालीक्स…(27 August 2021 Agra news) आगरा में डांस सीखने जाती थी युवती. कोरियोग्राफर ने पहले प्रेम और फिर शादी का झूठा वादा कर किया दुष्कर्म. मुकदमा दर्ज..
आगरा के थाना जगदीशपुरा में डांस कोरियोग्राफर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है. दुष्कर्म का मुकदमा उसके पास डांस सीखने वाली युवती ने दर्ज कराया है. आरोप है डांस क्लासेस के दौरान ही कोरियोग्राफर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झूठा वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया. अब उसने किसी दूसरी युवती के साथ अपना चक्कर चला लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अवधपुरी का मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जगदीशपुरा की अवधपुरी कालोनी में जितेंद्र कुशवाह उर्फ राज रहता है. राज कोरियोग्राफर है और वह डांस सिखाता है. बताया जाता है कि एत्माद्दौला की रहने वाली एक युवती उसके पास डांस सीखने आया करती थी. आरोप है कि इस दौरान जितेंद्र ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. आरोप है कि शादी का आश्वाासन देकर कोरियोग्राफर करीब चार साल तक उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा.
दूसरी युवती से की दोस्ती
पीड़िता के अनुसार हाल के ही कुछ महीने पहले उसे जानकारी मिली कि अब वो डांस सीखने आने वाली किसी युवती से दोस्ती कर ली है और उससे भी शादी का वादा किया है. जब पीड़िता ने राज से इस मामले में बात की और शादी का वादा दिया था उसके बारे में पूछा तो आरोप है कि राज ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया और मुकर गया. आरोपी युवक अब धमकी दे रहा है. इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ जितेंद्र कुशवाह उर्फ राज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है.