इंदौरलीक्स… उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों के विरोध पर रैपर बादशाह ने सनक गाने के लिए माफी मांगी। भोलेनाथ का नाम लेने पर थी आपत्ति। बदले गाने के बोल…
आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल का आरोप
रैपर बादशाह के सनक गाने में आपत्तिजनक शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम लेने पर महाकाल मंदिर के पुजारियों की आपत्ति के बाद रैपर बादशाह ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर इसके लिए माफी मांगी और गाने के बोल बदलने की बात कही।
भावनाएं आहत होने से लगी ठेस, माफी मांगी
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मेरी जानकारी में आया है कि हाल ही में रिलीज हुए सनक गाने ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा। मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन और म्यूजिकल कंपोजीशन को बहुत ईमानदारी के साथ आप तक पहुंचाता हूं।
पुराने वर्जन को बदल दिया गया है
हाल में हुई घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गानों के कुछ हिस्सों को बदला है। सभी डिजिटल प्लेटफार्म पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है, ताकि कोई और इससे आहत न हो।
नये वर्जन में थोड़ा समय, धैर्य की अपील
बादशाह ने यह भी लिखा कि गाने के पुराने वर्जन के रिप्लेसमेंट में थोड़ा समय लगेगा, इसके बाद डिजिटल प्लेटफार्म पर नया वर्जन रिलीज हो जाएगा। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि तब तक के लिए थोड़ा धैर्य रखें, उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई। मेरे फैंस मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं और इसीलिए मैं उनको सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं।