Monday , 23 December 2024
Home अध्यात्म Rashifal 2 July 2024: Tuesday will be the best day for people of these zodiac signs….#agranews
अध्यात्म

Rashifal 2 July 2024: Tuesday will be the best day for people of these zodiac signs….#agranews

आगरालीक्स…02 July 2024 का राशिफल. हनुमान जी की कृपा से इन राशि वालों के लिए मंगलवार का दिन होगा सबसे बेस्ट

मेष राशि : जल्दबाजी में धन हानि हो सकता है. आफिस में अधिकारियों से विवाद न करें. बच्चों से शुभ समाचार मिल सकता है. आपकी जिद नुकसान करा सकती है.

वृषभ राशि : किसी कारोबारी डील में धन हानि हो सकती है. आफिस के काम में दिनभर व्यस्त रहेंगे. परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. ब्लड प्रेशर के रोगी अपना खास ध्यान रखें और लारवाही से बचें.

मिथुन राशि : धन लाभ होगा, बचत भी बढ़ेगी. अपने काम दूसरों पर न थोपें. आपका खुशनुमा अंदाज नए रिश्ते बनाएगा. ज्यादा कामकाज तबीयत बिगाड़ सकता है. पुरानी गाड़ी खरीदने में जल्दबाजी न करें.

कर्क राशि : धन लाभ के योग हैं. नई नौकरी से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है. वैवाहिक जीवन में भी खुशियां लौटेंगी. मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है और पैसों के लेन—देन में ज्यादा सतर्क रहें.

सिंह राशि : आय के नए स्त्रोत बनेंगे, धन वृद्धि होगी. आफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. परिवार का साथ आपको आगे बढ़ाएगा. मौसमी बीमारी आपको परेशान कर सकती है. बेवजह किसी पर न चिल्लएं.

कन्या राशि : आय के नए स्त्रोत बनेंगे. धन लाभ के भी आसार हैं. आफिस में अपनी गलतियों को स्वीकार करें. परिवार के साथ घूमने का प्लान बनेगा. नौकरी में बदलाव बिल्कुल न करें.

तुला राशि : यात्रा पर जाएंगे तो धन हानि हो सकती है. आफिस में सहकर्मी का साथ मिलेगा. किसी पुराने दोस्त से भी मुलाकात होगी. शुगर रोगी अपना खास ध्यान रखें और गाड़ी चलाते समय ज्यादा सतर्क रहें.

वृश्चिक राशि : किसी कारोबारी डील में धन लाभ होगा. काम से जुड़ी यात्रा करनी पड़ सकती हे. आपका शांत स्वभाव बिगड़े रिश्ते सुधारेगा. आंखों से जुड़ी प्रॉब्लम हो सकती है. किसी नई योजना में निवेश करने से बचें.

धनु राशि : धन की आवाजाही सामान्य रहेगी. आफिस में आपके काम की तारीफ होगी. लंबे समय बाद माता पिता से मुलाकात होगी. घुटनों में दर्द हो सकता है. अनजान व्यक्ति से गुप्त बातें साझा न करें.

मकर राशि : प्रॉपटी से जुड़ी डील धन लाभ कराएगी. आफिस में दिन सामान्य रहेगा. शांत स्वभाव आपका रिश्ते टूटने से बचाएगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा, योग और प्राणायाम करें. नई प्रॉपर्टी के पेपर्स अच्छे से जांच लें.

कुभ राशि : पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं. आफिस में भी नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. पिता के साथ अनबन होने और चोट लगने की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें. जल्दबाजी में कोई बड़ा फैसला न लें.

मीन राशि : धन खर्च बढ़ेगा, बचत भी खत्म हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. भाई के साथ वाद विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य ठीक हरेगा, योग और प्राणायाम करें. बड़े बुजुर्गों का अपमान न करें.

Related Articles

अध्यात्म

People with these zodiac signs will be blessed by Shani Dev. Read horoscope of 21st December 2024

आगरालीक्स…इन राशि वाले जातकों पर रहेगी शनिदेव की कृपा. पढ़ें 21 दिसंबर...

अध्यात्म

Rashifal 18 December 2024: How will your stars be on Wednesday…

आगरालीक्स…18 दिसंबर 2024 को कैसे रहेंगे आपके सितारे. पढ़िए राशिफल मेष राशि-...

अध्यात्म

Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will get happiness by the grace of Lord Hanuman

आगरालीक्स…हनुमान जी की कृपा से इन राशि वाले जातकों को मिलेंगी खुशियां....

अध्यात्म

Rashifal 12 December 2024: These zodiac signs may get good news, the day will be wonderful

आगरालीक्स…12 दिसंबर 2024 का राशिफल. इन राशियों को मिल सकती हैं अच्छी...