Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
Rashifal 23 June 2024: Know how the first day of Ashadh month will be for you…#aajkarashifal
आगरालीक्स…23 जून 2024 का राशिफल. जानें आषाढ़ माह का पहला दिन कैसा रहेगा आपके लिए..
मेष — मेष राशि वालों की स्थिति बढ़िया रहेगी. निवेश के नए अवसर मिलेंगे. व्यापार में विस्तार होगा और धनलाभ के योग हैं. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. रोमांटिक डेट पर जाने का प्लान बना सकते हैं. कुछ जातक प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
वृष — धन दौलत में वृद्धि के योग हैं. लाइफस्टाइल में बदलाव होगा. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. परिजनों के साथ धर्म कर्म के कार्यों में हिस्सा लेंगे. प्रोफेशनल लाइफ में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल होंगी. जीवन में सकारात्म्क ऊर्जा का संचार होगा. पुराने निवेशों से अच्छा रिटर्न मिलेगा.
मिथुन — आर्थिक मामलों में भागय साथ देगा. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खूब तरक्की करेंगे. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. साथी संग इमोशनल बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होगा. पुरानी प्रॉपर्टी को बेचकर या किराए से धन लाभ होगा. रिश्तों में प्यार और विश्वास बढ़ेगा. भूमि या वाहन के रखरखाव के लिए धन खर्च होगा.
कर्क — आज इन्वेस्टमेंट से जुड़े डिसीजन बहत सोच समझकर लें. प्रोफेशनल लाइफ में प्रतिस्पर्धा का माहौल रहेगा. विरोधी एक्टिव होंगे जिससे जीवन में छोटी मोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. व्यापार में मुनाफा होगा. पुराने निवेश से अच्छा रिर्टन मिलेगा. घ्ज्ञर में मांगलिक कार्यों का आयोजन हो सकता है.
सिंह — आज का दिन बेहद शुभ साबित होगा. पुराने निवेशों से धन लाभ होगा. आफिस में बॉस आपके कार्यों से इंप्रेस होंग. करियर में नई उपलब्धि हासिल होगी. कड़ी मेहनत और लगन के साथ किए गए कार्य उम्मीद से भी बेहतर परिणाम देंगे. पारिवारिक जीवन में दिक्कतें दूर होंगी. घर में खुशनुमा माहौल रहेगा.
कन्या — दिन उत्तम रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर सामने आएंगे. संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की अनुभूति होगी. किसी जरूरी काम के बेहतर परिणाम मिलेंगे., आपको काफी खुशी होगी. बिजनेस संबंधी नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा.
तुला — आपकी योग्यता में वृद्धि होगी. जल्दबाजी और जोखिर भरे कामों से दूर रहें. अपने जज्बात पर काबू रखें और ऐसा कोई गैर जिम्मेदाराना काम न करें जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. उलझनों से ग्रस्त रहेंगे. काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा.
वृश्चिक — आपके लिए दिन काफी अनुकूल रहने की संभावना दिखाई दे रही है. परिवार के लोगों का तालमेल आपको आगे बढ़ने का हौसला देगा. आजकल खूब अच्छे योग चल रहे हैं. आप कोई प्रॉपर्टी भी हासिल कर सकते हैं.
धनु — एक नई शुरुआत कर सकते हैं. सामाजिक रुतबा मिल सकता है. घर पविार या पड़ोस में कोई कठिन परिस्थिति बने तो सकारात्मक रहें. दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. आप के इच्छित कार्यों में सफलता एवं यश मिलेगा.
मकर — परिवार के कुछ लोग आर्थिक मदद करेंगे. अपने मित्र के साथ हुई गलतफहमी को शीघ्र सुलझाएं. अधिक विवाद से आप दोनों के संबंधों को हानि होगी. कॅयिर में प्रमोशन होगा और सेलरी भी बढ़ सकती है.
कुंभ — दिन शानदार रहेगा. परिवार में रिश्ते मजबूत होंगे. थोड़ी सी मेहनत करके अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से दिन काफी बेहतर है.
मीन — व्यापार में अच्छे लाभ के योग बन रहे हैं. पार्टनर के साथ अच्छे व्यवहार के कारण अपने व्यापार को नई गति देंगे. आपका और आपके पार्टनर का निर्णय कोई बड़ा काम करेगा.