आगरालीक्स…आगरा में सभी एंबुलेंस पर लगी रेट लिस्ट. वापसी के नहीं देने होंगे पैसे. मनमाने पैसे वसूले तो इस नंबर पर करें शिकायत…
ऑल यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम द्वारा रेट लिस्ट सभी एंबुलेंस के शीशे पर लगवाई है जिससे आम जनता को भी पता रहे. डीएम द्वारा रेट लिस्ट हर नागरिक को पता रहेगा. इसके लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, भगवान टॉकीज, रेनबो हॉस्पिटल, सभी एंबुलेंस ऑपरेटर रेट लिस्ट एंबुलेंस लगाने के लिए कहा है जिससे कोई ज्यादा रेट लेता है तो आम जनता तुरंत उस रेट लिस्ट पर दिए गए नंबर पर शिकायत कर सकता है.प्रशासन द्वारा इस पर तुंरत एक्शन लिया जाएगा. इसके लिए आगरा में एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष कृष्ण वीर सिकरवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष ताराचंद राठौर, जवाहर सिंह यादव, सत्येंद्र यादव, विष्णु बघेल, हिमांशु श्रीवास्तव, डॉ गौरव चौहान, दीपू सिंह, रमाशंकर राठौर ने कहा कि आज कई एंबुलेंस पर रेट लिस्ट लगा दी गई है. कल तक सभी एंबुलेंस पर रेट लिस्ट लगाने के लिए सभी एंबुलेंस ऑपरेटर अवगत करा दिया गया है. जिससे इस महामारी में कोई अवैध वसूली ना करें और कोई करता है प्रशासन उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष रवि सिसोदिया ने दी है.